‘द केरल स्टोरी’को लेकर जम्मू में बवाल, मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में दो गुटों में झड़प, जानिये पूरा मामला

शहर में एक छात्रावास में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर दो समूहों के बीच हुई मारपीट में मेडिकल का एक छात्र घायल हो गया, जिसके बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 May 2023, 3:52 PM IST
google-preferred

जम्मू: शहर में एक छात्रावास में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर दो समूहों के बीच हुई मारपीट में मेडिकल का एक छात्र घायल हो गया, जिसके बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कोहली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

एसएसपी ने कहा, ‘‘जीएमसी हॉस्टल जम्मू में कुछ छात्रों और बाहरी लोगों के बीच हाथापाई की घटना सामने आई है। मामले का संज्ञान लिया गया और जांच जारी है।’’

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि रविवार देर रात हाथापाई तब शुरू हुई जब एक छात्र ने प्रथम वर्ष के छात्रों के एक आधिकारिक सोशल मीडिया ‘ग्रुप’ में फिल्म का लिंक साझा किया जिस पर उसके एक सहपाठी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘ग्रुप’ केवल शैक्षणिक कार्यों के लिए है।

आपत्ति जताने वाले छात्र के साथ छात्रावास के अंदर कथित तौर पर मारपीट की गई, जिसके बाद बाहर के कुछ लोगों के साथ अन्य छात्रों ने हंगामा किया।

कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि एक दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों को बाहर से छात्रावास में लाया गया, जिन्होंने धार्मिक नारे लगाए और एक छात्र पर धारदार वस्तु से हमला किया जिससे उसके सिर में चोट लग गई।

पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद बाहर से आए लोग वहां से भाग गए।

इसके बाद छात्रों के एक समूह ने अपनी कक्षाओं का बहिष्कार किया और आज सुबह जीएमसी अस्पताल के बाहर इकट्ठा होकर मामले की जांच तथा दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।

एक छात्र ने कहा, ‘‘ यह शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का जानबूझकर किया गया प्रयास था। ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म कोई पवित्र गाथा नहीं है...विवादास्पद फिल्म को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है।’’

उन्होंने कहा कि दोषियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मौजूद है।

जीएमसी प्रधानाचार्य शशि सुधन शर्मा ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की और कानून के तहत उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Published : 
  • 15 May 2023, 3:52 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement