लखनऊ से दिल्ली तक बैठकों का दौर, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम नदारद, सियासी तापमान चरम पर, जानिये बड़े अपडेट

नरेन्द्र मोदी एनडीए की बैसाखी के सहारे जहां कल तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने की तैयारियों में जुटे हैं वहीं लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 June 2024, 1:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नरेन्द्र मोदी कल रविवार शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। लेकिन तीसरी बार की मोदी सरकार पूर्ववर्ती दो बार की सरकार से कई मायनों में अलग हो सकती है। क्योंकि इस बार नरेन्द्र मोदी को एनडीए की बैसाखी के सहारे सरकार चलानी पड़ेगी। मोदी 3.0 सरकार के गठन की तैयारियों के बीच लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है और सियासी तामपान चरम पर है।

इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत पाने से चूक गई। वह बहुमत के जरूरी 272 सीटों की अपेक्षा वह 240 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी।
यह चर्चा आम है कि भाजपा के बहुमत पाने की राह में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा रोड़ा बना। सबसे अधिक 80 सीटों वाले यूपी में भाजपा को केवल 33 सीटें ही मिल सकी जबकि इसके उलट भाजपा को सबसे अधिक उम्मीदें भी यहीं से थी। लेकिन यहां भाजपा को बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यूपी में मिली हार पर चिंतन के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। लेकिन इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल नहीं है, जिससे यूपी की सियासत को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ी रही है और दिल्ली में भी इसको लेकर कई अटकलें चल रही है।

दूसरी तरफ यूपी में 37 सीटें जीतकर अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लखनऊ में अपने नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक बुलाई है। इसमें सपा आगे की रणनीति तैयार करेगी। 

सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस ने भी राजधानी दिल्ली के एक होटल में कांग्रेस कार्यसमिती (CWC) की बैठक आयोजित की। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी समेत अन्य शीर्ष नेता शामिल हैं।

इसी तरह भाजपा और एनडीए खेमे में भी बैठकों का दौर जारी है, जिसमें नई मोदी सरकार की कैबिनेट और उसमें मंत्रियों को जगह देने को लेकर लगातार चर्चा हो रही है।

Published :