महराजगंज: सार्वजनिक शौचालयों से नई बीमारियों का खतरा, प्रशासन भी नींद में

डीएन संवाददाता

मोदी सरकार की स्वच्छता की मुहिम जनपद में दम तोडती नजर आ रही है। नगर के विभिन्न स्थानों पर राहगीरों के लिए बनाए गए सार्वजनिक मूत्रालय बीमारियों का कारण बन रहे हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सक्सेना चोराहा  टैंपों स्टैंड पर गंदा पडा शौचालय
सक्सेना चोराहा टैंपों स्टैंड पर गंदा पडा शौचालय


महराजगंजः शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई के लिए वाहन घर-घर जाकर कूडा कलेक्शन करते हैं। सुबह से ही सडकों पर भी सफाईकर्मी स्वच्छता की अलख जगाते दिखाई देते हैं। नगर पालिका ने राहगीरों के लिए जगह-जगह सार्वजनिक शौचालयों व मूत्रालयों की व्यवस्था की है लेकिन ये इतने गंदे हाल में है कि लोग इनका इस्तेमाल करने से कतराते हैं। सार्वजनिक शौचालयों में पसरी गंदगी नई बीमारियों का कारण बन सकती है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इन मूत्रालयों की वास्तविक स्थिति जर्जर हो चुकी है। यहां गंदगी और सडांध का कब्जा है। स्थिति इतनी बदतर है कि लोगों ने इनका इस्तेमाल करना बंद सा कर दिया है।

दुकानदारों की परेशानियां 
इन मूत्रालयों के आसपास तमाम दुकानें भी हैं। मूत्रालयों से उठ रही सडांध के कारण दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। तमाम दुकानदारों ने मौखिक इसकी शिकायत नगर पालिका के अधिकारियों से की लेकिन नगर पालिका ने कोई कदम नहीं उठाया। 

गंदगी के बीच निकलने को विवश राहगीर
भारी गंदगी के कारण ये मूत्रालय अब आसपास भी गंदगी फैलाकर बीमारियों को बढावा दे रहे हैं। जगह-जगह फैली गंदगी के बीच राहगीरों को गुजरना विवशता बन गयी है। 










संबंधित समाचार