रोहतक में ऑनर कीलिंग, प्रेम प्रसंग से नाराज था ताऊ, शादी के बहाने बुलाकर भतीजी और उसके प्रेमी को मारी गोली

हरियाणा के रोहतक में ऑनर किलिंग से जुड़ी एक बड़ी घटना सामने आयी है। प्रेम प्रसंग से नाराज ताऊ ने अपनी भतीजी और उसके प्रेमी को गोली मार दी। भतीजी की मौत हो गयी, जबकि लड़का अस्पताल में भर्ती है। पढिये, पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 December 2020, 5:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: रोहतक में ऑनर कीलिंग की एक बड़ी घटना सामने आयी है। प्रेम प्रसंग से नाराज ताऊ ने भतीजी और उसके प्रेमी को शादी के बहाने बुलाया। दिल्ली बाईपास के पास पहुंचने पर लड़की के परिजनों ने उसको और उसके प्रेमी व साथ में आये लड़के के भाई को गोली मार दी। युवती की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि प्रेमी के भाई ने अस्पताल ले जाने समय रास्ते में दम तोड़ा। गोली लगने से घायल लड़की का प्रेमी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने इस मामले में पांच में से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

घटनाक्रम के मुताबिक रोहतक की रहने वाली पूजा के माता-पिता का कुछ सालों पहले निधन हो गया था। मां-बाप न होने के कारण पूजा की शादी उसके ताऊ द्वारा झज्जर में एक लड़के से करवाई गयी। लेकिन शादी के बाद पूजा और उसके पति में अनबन होने लगी। दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, जिस कारण पूजा पति से अलग रहने लगी।

बताया जाता है कि पति से अलग रहने के साथ ही रोहित नामक एक युवक से पूजा की नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों में प्रेम हो गया। दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की योजना बनाई। पूजा के ताऊ प्रेम प्रसंग के इस मामले को लेकर बेहद नाराज थे। लेकिन पूजा जिद पर अड़ी थी। आखिरकार ताऊ ने एक योजना बनाई और पूजा (भतीजी) को कोर्ट मैरिज के लिये हां कर दिया। पूजा के ताऊ कुलदीप ने रोहित के परिवार से मिलकर पूजा का रिश्ता तय कर लिया। बुधवार को लदीप ने ही रोहित व उसके परिवार को कोर्ट मैरिज कराने के लिए रोहतक में दिल्ली बाईपास पर बुलाया था।

बताया जाता है कि ताऊ के बुलाने पर बुधवार दोपहर बाद रोहित व उसका परिवार दिल्ली बाईपास कार से पहुंचा। दिल्ली बाईपास पर ही कार में कुलदीप, कुलदीप का लड़का कपिल, पूजा व एक अन्य युवक बैठा था। रोहित व उसका परिवार मौके पर पहुंचा तो कुलदीप व कपिल ने रोहित व उसके भाई मोहित को गोली मार दी। रोहित के पिता कृष्ण, मां व बहन ने भागकर अपनी जान बचाई।

बाद में कुलदीप व कपिल ने कार में बैठी पूजा को भी गोली मार दी, जिससे पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। कुलदीप, कपिल व उनका साथी मौके से फरार हो गए। रोहित ने पीजीआईएमएस जाते समय दम तोड़ दिया तथा मोहित का इलाज चल रहा है।

हत्या की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत मच गयी। पूरी वारदात वहां एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस ने मामले की जांच की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर हत्याकांड के आरोपियों की पहचान हुई और पूछताछ के बाद सारा सच सामने आ गया। पुलिस ने इस मामले में चाल लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी कुलदीप अभी भी फरार बताया जाता है, जिसकी तलाश जारी है। 

No related posts found.