महराजगंजः कोहरा, ओस और सर्द हवाओं ने बदला जनजीवन, मशरूम-मटर पर दिखा ये असर

सर्द मौसम का असर पूरे जनजीवन पर दिखाई दे रहा है। ओस की बूंदे गिरने के साथ ही बर्फीली और सर्द हवाओं ने लोगों को घर में रहने को मजबूर कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 January 2024, 2:15 PM IST
google-preferred

महराजगंजः कोहरा, ओस और बर्फीली हवाओं ने हर वर्ग, व्यवसाय और लोगों की दैनिक दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। शनिवार को पूरे दिन कोहरा का असर दिखाई दिया लेकिन रविवार को सुबह से ही लगभग दस बजे तक ओस की लगातार गिरती बूंदों ने बारिश जैसा मंजर पेश किया। कड़ाके की ठंड के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सड़कों पर निकले लोगों को जगह-जगह रूककर अलाव की मदद लेते और हाथ तपाते देखा गया। 

फल विक्रेताओं का धंधा मंदा 
हनुमानगढी पर थोक फल विक्रेताओं की दुकानों पर भारी ठंडक का असर साफ दिखाई दिया। इन दुकानों पर ग्राहकों के अलावा इन दुकानों से खरीदकर ठेले पर बेचने वाले पथ विक्रेताओं की संख्या भी काफी कम दिखाई दी। 

मशरूम, मटर की बिक्री भी कम
मशरूम और मटर विक्रेताओं की दुकानों पर सुबह से पड़ रही ओस की बूंदों और तेज सर्द हवाओं का असर दिखाई दिया। ठंड के कारण सुबह दस बजे तक सड़कों पर चलने वालों की संख्या काफी कम रही। 

ठंड में सिकुडते दिखे राजगीर मिस्त्री 
कडकडाती ठंड में भी पापी पेट की खातिर मैन चौक पर खड़े राजगीर मिस्त्री भी ठंड में सिकुड़ते दो जून की रोटी के प्रबंध के लिए ग्राहकों का इंतजार करते दिखाई दिए।  

रूककर अलाव की ली मदद 
जरूरी कामों के कारण घरों से निकलने वाले पैदल, वाहन एवं टैंपो चालक रूककर अलाव की मदद लेते दिखाई दिए। 

Published : 
  • 21 January 2024, 2:15 PM IST

Related News

No related posts found.