Road Accident in UP: बलिया में भीषण हादसे में डॉक्टर की मौत

यूपी के बलिया से रविवार को एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 January 2025, 1:30 PM IST
google-preferred

बलिया: यूपी के बलिया में रविवार को एक दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है। रसड़ा के देवस्थली स्कूल के पास शनिवार रात एक कार नहर में गिर गई जिससे उसमें सवार एक डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार (45) के रूप में हुई है। 

नहर में गिरी दुर्घटनाग्रस्त कार

जानकारी के अनुसार मृतक डाक्टर शनिवार को कार से लखनऊ से बलिया आ रहे थे। लखनऊ से रसड़ा तक उनके साथ गाड़ी में मौजूद अजीत राय कार चला रहे थे। जबकि रसड़ा से डॉक्टर एके स्वर्णकार खुद कार चलाने लगे। जैसे ही वे रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा देवस्थली के पास पहुँचे तो उन्हें झपकी आ गई और कार नहर में गिर गई। डॉक्टर की मौत से जिला अस्पताल समेत पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई।

नहर में गिरी कार 

जानकारी के मुताबिक मृतक डॉ. एके स्वर्णकार झांसी जनपद के निवासी थे। उनकी तैनाती जिला चिकित्सालय बलिया में थी। वह एमडी की पढ़ाई कर रहे थे और एजुकेशन लीव पर थे। नहर में पानी होने के कारण उनकी मौत हो गई। मृतक डॉक्टर जिला चिकित्सालय में 2007 में तैनात थे। 

कार हुई हादसे का शिकार

पुलिस ने बताया कि एक कार नहर में गिर गई जिसमें पानी में डूबने के कारण एक डॉक्टर की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस हादसे की जांच पड़ताल कर रही है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: