Road Accident in UP: बस्ती में भीषण सड़क हादसा, कार चालक की दर्दनाक मौत, 7 घायल

यूपी के बस्ती जनपद में बुधवार को भयानक सड़क हादसा की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 June 2024, 1:45 PM IST
google-preferred

बस्ती: जिले के हरैया थाना क्षेत्र स्थित नेशनल विद्यालय के सामने दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 7 लोग घायल हो गए जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी हरैया भेजवाया। तीन घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान मो. इब्राहिम (41) गांव कोटिया सेखुई, कोल्हरिया, संतकबीरनगर के रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार सन्त कबीर नगर जिले से आर्टिका गाड़ी बुक कर के पूरा परिवार लखनऊ जा रहे थे । इस दौरान कार की टैक्टर ट्राली से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर से कार के परखच्चे उड गये। कार में सवार सभी लोग कार के अंदर बुरी तरह से फंस गये। जिससे वहां चीख पुकार मच गया। आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भेजवाया।

पुलिस ने बताया कि कैसरजहाँ, समेउ निशा, अख्तरुन निशा, मो हसन, को जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया।

Published : 
  • 26 June 2024, 1:45 PM IST