

उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के चलते एक कार के कंटेनर से टकराने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कन्नौज: उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के चलते एक कार के कंटेनर से टकराने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की रात यह हादसा उस समय हुआ जब घने कोहरे के कारण दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही एक कार एक्सप्रेस वे पर आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गयी। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।(वार्ता)
No related posts found.