

मध्य अफ्रीकी देश कैमरून में गोओंडेरे-टोबरो हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में बच्चों समेत करीब 20 लोगों की मौत हो गयी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..
याऔंडे: मध्य अफ्रीकी देश कैमरून में गोओंडेरे-टोबरो हाईवे पर बुधवार दोपहर हुई एक सड़क दुर्घटना में बच्चों समेत करीब 20 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक ट्रक एक बस से टकरा गया। घायलों का इलाज गोओंडेरे के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
कैमरून के परिवहन मंत्रालय के मुताबिक देश में प्रत्येक वर्ष कम से कम 1200 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं के कारण होती है।
No related posts found.