Road Accident: रफ्तार का कहर, वैन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार को एक पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 May 2023, 4:05 PM IST
google-preferred

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार को एक पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोलकाता के अगरपाड़ा इलाके में उस वक्त हुई जब तीनों युवक सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर खरदाहा की ओर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि खरदाहा के रहने वाले तीनों युवक कुछ समय के लिए तेंतुलतला बस अड्डे पर रुके थे और जैसे ही वे लोग वहां से निकले एक पिकअप वैन ने उनकी मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तीनों युवकों की पहचान रोहित केसरी, नसीम अली और करण सिंह के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद तीनों को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपी पिकअप वैन चालक की तलाश की जा रही है।

Published : 
  • 21 May 2023, 4:05 PM IST

Related News

No related posts found.