रालोद 'इंडिया' गठबंधन के साथ है और उसके साथ रहेगा

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय महासचिव मेराजुद्दीन अहमद ने बृहस्पतिवार को मीडिया में आयी उन खबरों का खंडन किया, जिसमें कहा गया है कि पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के साथ अपने गठजोड़ पर पुनर्विचार कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राष्ट्रीय लोक दल
राष्ट्रीय लोक दल


मेरठ: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय महासचिव मेराजुद्दीन अहमद ने बृहस्पतिवार को मीडिया में आयी उन खबरों का खंडन किया, जिसमें कहा गया है कि पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के साथ अपने गठजोड़ पर पुनर्विचार कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महासचिव ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी विपक्षी गठबंधन के साथ है और उसी के साथ रहेगी।

अहमद ने कहा, 'ये खबरें ‘इंडिया’ गठबंधन और रालोद की छवि खराब करने का एक प्रयास है। सच्चाई यह है कि रालोद, गठबंधन के साथ है और उसके साथ ही रहेगी। इस संबंध में अंतिम निर्णय केवल जयंत चौधरी करेंगे।’’

दरअसल, बीते दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद, सोशल मीडिया पर वायरल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी के बयान में कहा गया है कि जल्दी पार्टी की एक बैठक होगी, जिसमें यह यह विचार किया जाएगा कि ‘इंडिया’ गठबंधन में रहना है या नहीं ।










संबंधित समाचार