रालोद प्रमुख जयंत चौधरी बिहार में विपक्ष की बैठक में नहीं होंगे शामिल, जानिये ये बड़ी वजह
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने पूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम के चलते बिहार में शुक्रवार को होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने में असमर्थता जतायी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने पूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम के चलते बिहार में शुक्रवार को होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक में शामिल होने में असमर्थता जतायी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रालोद ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर जयंत चौधरी का 12 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा पत्र जारी किया है।
चौधरी के लिखे पत्र में कहा गया है, ''आगामी 23 जून 2023 को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में अपने पूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम के चलते, मैं भाग नहीं ले सकूँगा।''
यह भी पढ़ें |
शिवपाल यादव का आया बड़ा बयान, जयंत चौधरी विपक्षी गुट का हिस्सा बने रहेंगे
चौधरी ने पत्र में कहा, ''आज देश में अधिनायकवादी और साम्प्रदायिक शक्तियां जिस तरह लोकतंत्र तथा सामाजिक समरसता के लिए खतरा पैदा कर रही हैं, उसे देखते हुए समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों का एकजुट होना समय की मांग है। देश की अहम समस्याओं और चुनौतियों पर संवाद कर समूचा विपक्ष जनता के सामने एक दूरगामी, व्यावहारिक योजना प्रस्तुत कर सकता है। ऐसे में हम साथ मिलकर युवा, महिलाओं, किसान और वंचित समाज की आकांक्षाओं और विश्वास के साथ देश में सार्थक परिवर्तन ला सकते हैं।''
चौधरी ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि यह बैठक विपक्षी एकता की राह में एक महत्वपूर्ण पड़ाव सिद्ध होगी। उद्देश्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं।''
शुक्रवार को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक विपक्षी एकता के लिए अहम मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Patna Opposition Meet: पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने वाली पार्टियों पर मायावती ने साधा निशाना, जानिये क्या कहा
उत्तर प्रदेश से जहां समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बैठक में शामिल होने की सहमति दे दी है, वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती बैठक में शामिल नहीं होंगी।