राजस्व अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित, जानिये सिविल सेवा एक्ट के तहत हुई पूरी कार्रवाई
एक राजस्व अधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोपों पर निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
राजौरी/जम्मू: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक राजस्व अधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोपों पर निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जम्मू मंडल आयुक्त ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में दरहाल तहसीलदार मुमताज इकबाल को ‘‘भ्रष्टाचार के आरोप’’ में निलंबित कर दिया और उन्हें राजौरी उपायुक्त के कार्यालय में संबद्ध कर दिया।
यह भी पढ़ें |
72 घंटे बाद भी भ्रष्टाचार में निलंबित आईएएस पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, देखिये कैसे बहाना बना रहे हैं अफसर?
आदेश के अनुसार, ‘‘दरहाल के तहसीलदार मिर्जा मुमताज इकबाल को उनके आचरण की जांच लंबित रहने तक जम्मू कश्मीर सिविल सेवा नियम, 1995 के नियम 31 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है और राजौरी के उपायुक्त के कार्यालय में संबद्ध किया जाता है।’’
अतिरिक्त उपायुक्त (नौशेरा) करतार सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है और उन्हें 15 दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: विजिलेंस जांच में सामने आयी प्रयागराज के पूर्व SSP की काली करतूतें, जानिये भ्रष्टाचार का यह पूरा मामला