Republic Day 2024: कर्तव्य पथ के ऊपर आसमान में विमानों ने दिखाए करतब

कर्तव्य पथ के ऊपर आसमान में आज 54 विमानों/हेलीकॉप्टरों का लुभावना एयर शो देखने को मिला जिसमें फ्रांसीसी वायु एवं अंतरिक्ष बल के तीन विमान, भारतीय वायु सेना के 46, भारतीय नौसेना का एक और भारतीय सेना के चार हेलीकॉप्टर ने फ्लाई पास्ट (सलामी उड़ान) में भाग लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 January 2024, 12:47 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ के ऊपर आसमान में आज 54 विमानों/हेलीकॉप्टरों का लुभावना एयर शो देखने को मिला जिसमें फ्रांसीसी वायु एवं अंतरिक्ष बल के तीन विमान, भारतीय वायु सेना के 46, भारतीय नौसेना का एक और भारतीय सेना के चार हेलीकॉप्टर ने फ्लाई पास्ट (सलामी उड़ान) में भाग लिया।

विमानों ने परेड देखने वाले लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और हवा में अनेक आकृतियां उकेरीं।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु की झांकी ने दिखाई ऐतिहासिक कुडावोलाई चुनावी प्रक्रिया की झलक

पायलटों ने हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर 'तेजस', राफेल, एसयू-30, मिग-29 अपग्रेड, पी-8आई, जगुआर, डकोटा, डोर्नियर, सी-17, सी-130जे के साथ-साथ हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर 'प्रचंड' के साथ उड़ान भरी।

 यह भी पढ़ें: वायुसेना ने अग्निपथ भर्ती की डिटेल की जारी, अग्निवीरों को मिलेंगी ये सुविधाएं

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  इनके अलावा आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर और अपाचे जैसे पुराने और आधुनिक विमान तेजस, नेत्र, वरुण, वज्रांग, त्रिशूल, अमृत, अर्जन और तंगेल सहित विभिन्न संरचनाओं का प्रदर्शन किया गया।

अंत में, राफेल लड़ाकू विमान ने वर्टिकल चार्ली युद्धाभ्यास का प्रदर्शन किया।

Published : 
  • 26 January 2024, 12:47 PM IST

Related News

No related posts found.