हाल की आतंकी घटनाओं में शामिल शेष आतंकी समूहों का खात्मा जल्द
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में हाल की आतंकी घटनाओं में शामिल समूहों को जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
रामबन/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में हाल की आतंकी घटनाओं में शामिल समूहों को जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा।
डीजीपी ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में नई रणनीति बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर में सेना ने इस साल 1,082 आतंकी मार गिराये, टॉप 44 आतंकवादी भी ढ़ेर, 100 सफल ऑपरेशंस को दिया अंजाम
उल्लेखनीय है कि पुंछ और राजौरी जिलों में 20 अप्रैल और पांच मई को सेना पर हुए दो आतंकी हमलों में पांच जवान शहीद हो गए थे।
सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, “यह कहना मुश्किल है कि घुसपैठ करने वाला यह (आतंकवादियों का) नया समूह है या पुराना। लेकिन पाकिस्तान से आतंकवादी समूह आतंकी हमले करने के लिए हथियारों और विस्फोटकों के साथ घुसपैठ कर रहे हैं। शिनाख्त के बाद इन्हें खत्म करने के लिए बल और पुलिस मिलकर काम कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने पुलिस और सेना के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की
उन्होंने कहा, “कई जगहों पर उनकी पहचान की गई और बाद में उन्हें खत्म कर दिया गया। शेष समूह जिन्होंने हाल के आतंकी हमलों को अंजाम दिया है, जल्द ही समाप्त कर दिए जाएंगे।”