Reliance AGM 2020: Jio में हिस्सेदारी खरीदेगा Google, करेगा 33737 करोड़ का निवेश, 2G मुक्त होगा इंडिया

देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी समेत उनकी कंपनी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। पहली बार कंपनी की बैठक ऑनलाइन प्लैट्फॉर्म पर की गयी। पूरी खबर..

Updated : 15 July 2020, 4:59 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस द्वारा आज एजीएम का आयोजन किया गया, कंपनी की यह 43वीं एजीएम बैठक है। लेकिन पहली बार इसका आयोजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया गया। इस मौके पर रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी ने कंपनी की तरफ से कई घोषणाएं की और भविष्य की योजनाओं को साझ किया।

रिलायंस एजीएम में की गयी मुख्य घोषणाएं

* मुकेश अंबानी बोले- हम भारत को 2G मुक्त करेंगे और सभी लोगों तक 4G/5G स्मार्टफोन पहुंचाएंगे।
* जियो प्लैटफॉर्म्स में हिस्सेदारी खरीदेगा गूगल, एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम। 
* जियो प्लैटफॉर्म्स में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी के लिए गूगल करेगा 33737 करोड़ रुपये निवेश।
* नये निवेश के साथ रिलायंस में गूगल के कुल निवेश का आंकड़ा 1.52 लाख करोड़।
* जियो और गूगल साझेदारी के जरिये एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम करेंगे विकसित।
* JioMart के पायलट मॉडल की सफलतापूर्वक शुरुआत, ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म के बीटा वर्जन की 200 शहरों एंट्री, डेली ऑर्डर का आंकड़ा ढाई लाख के पार 
वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराये जाएंगे।
* जियो मार्ट को वॉट्सऐप की तकनीक के साथ पेश किया जाएगा, इससे भारत के लाखों छोटे दुकानदारों के बिजनेस को जोड़ा जाएगा। जिससे किराना स्टोर से सामान खरीदने में मिलेगी मदद। 
* रिलायंस के साथ दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां पेट्रोकेमिकल बिजनस में स्ट्रैटिजीक पार्टनरशिप की इच्छुक।
* भविष्य में रिलायंस का ऑयल टू केमिकल बिजनस में होगी बड़ी बढोत्तरी।
*रिलायंस कार्बन डाई ऑक्साईड को उपयोगी प्रोडक्ट और केमिकल्स में तब्दील करने से जुड़ी नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध। 
* भारत दुनिया के लिए खुद ही एक बहुत बड़ा मार्केट है।
* रिलायंस फाउंडेशन द्वारा कोरोना संकट में किए जा रहे हैं कई तरह के सामाजिक कार्य।
* नीता अंबानी ने कहा- रिलायंस फाउंडेशन द्वारा मिशन अन्न सेवा के जरिए देश भर में 5 करोड़ से ज्यादा गरीबों, मजदूरों और फ्रंटलाइन वर्करों के लिए भोजन उपलब्ध कराया गया। 

 

Published : 
  • 15 July 2020, 4:59 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement