माओवादी संगठन पीएलएफआई का क्षेत्रीय कमांडर हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

झारखंड के खूंटी जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन पीएलएफआई के ‘जोनल कमांडर’ को बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


झारखंड: खूंटी जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन पीएलएफआई के ‘जोनल कमांडर’ को बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

खूंटी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमन कुमार ने कहा कि भाकपा (माओवादी) से अलग हुए पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एक सक्रिय सदस्य सुखराम गुड्या उर्फ ​​रोडे को रविवार को राजधानी रांची से लगभग 67 किलोमीटर दूर तपकरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें | झारखंड में नक्सल कमांडर समेत छह माओवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला बारूद बरामद

उन्होंने कहा कि सुखराम खूंटी, चाईबासा और सिमडेगा जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में 27 मामलों में वांछित था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उसके पास से एक एके-47 राइफल, 24 कारतूस, 16 मोबाइल फोन, 1.73 लाख रुपये नकद, संगठन की 52 ‘वसूली’ रसीद और अन्य पदार्थ बरामद किये गये हैं।

यह भी पढ़ें | Jharkhand: चिकित्सकों की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं बाधित

 










संबंधित समाचार