Site icon Hindi Dynamite News

Ground Zero: श्रीनगर में 18 अप्रैल को होगा एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का रेड कार्पेट प्रीमियर

एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' का रेड कार्पेट प्रीमियरपढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ground Zero: श्रीनगर में 18 अप्रैल को होगा एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ का रेड कार्पेट प्रीमियर

मुंबई: एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' का रेड कार्पेट प्रीमियर, 18 अप्रैल को श्रीनगर में होगा।

एक्सेल एंटरटेनमेंट की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म ग्राउंड ज़ीरो को लेकर हर दिन जोश और उत्साह बढ़ता जा रहा है। दमदार ट्रेलर रिलीज़ के बाद फिल्म के नए-नए पोस्टर्स ने भी लोगों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है। इसी बीच अब ये फिल्म इतिहास रचने जा रही है। ग्राउंड जीरो,38 साल बाद श्रीनगर, कश्मीर में रेड कार्पेट प्रीमियर पाने वाली पहली फिल्म होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्राउंड जीरो, 18 अप्रैल को श्रीनगर में होने वाले अपने रेड कार्पेट प्रीमियर के साथ नया इतिहास रचने जा रही है। पिछले 38 सालों में श्रीनगर में किसी भी फिल्म का प्रीमियर नहीं हुआ, और अब ग्राउंड ज़ीरो इस खामोशी को तोड़ने वाली पहली फिल्म बनेगी।इस खास मौके पर फिल्म सबसे पहले उन जवानों और आर्मी अफसरों को दिखायी जाएगी,जो बॉर्डर पर खड़े होकर हमारी हिफाज़त कर रहे हैं। ये कदम न सिर्फ फिल्म के देशभक्ति से जुड़े विषय को बख़ूबी दर्शाता है, बल्कि असली हीरोज़ को सच्ची श्रद्धांजलि भी है।

इमरान हाशमी ने फिल्म ग्राउंड जीरो में बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभाया है, जिन्होंने ग़ाज़ी बाबा को मार गिराने वाले ऑपरेशन का नेतृत्व किया था। यह मिशन बीएसएफ के पिछले 50 सालों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन के तौर पर दर्ज है। ग्राउंड जीरो एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो भारतीय इतिहास के एक कम सुने गए लेकिन बेहद अहम अध्याय को दर्शकों के सामने लाती है।

‘ग्राउंड जीरो’ एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनायी जा रही है। इस फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर है। निर्देशक तेजस देवस्कर हैं, जबकि फिल्म को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी. सिधवानी, अर्हन बगाटी, टेलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने मिलकर को-प्रोड्यूस किया है।'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version