संरक्षण गृह में बंदी किशोर की संदिग्ध हालात में मौत की न्यायिक जांच की सिफारिश

डीएन ब्यूरो

मुजफ्फरनगर जिले के एक सरकारी किशोर संरक्षण गृह में रविवार को 17 साल के लड़के की संदिग्ध हालात में मौत के मामले की न्यायिक जांच की सिफारिश की गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुजफ्फरनगर सरकारी किशोर संरक्षण गृह
मुजफ्फरनगर सरकारी किशोर संरक्षण गृह


मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले के एक सरकारी किशोर संरक्षण गृह में रविवार को 17 साल के लड़के की संदिग्ध हालात में मौत के मामले की न्यायिक जांच की सिफारिश की गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जिला परिवीक्षा अधिकारी सतीश गौतम ने बताया कि रविवार को एक सरकारी संरक्षण गृह में बंद हिमांशु (17) नामक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। जिला प्रशासन ने मामले की न्यायिक जांच की सिफारिश की है। इसके लिये जिला न्यायाधीश को पत्र लिखा गया।

यह भी पढ़ें | शर्मनाक! 70 छात्राओं के वॉर्डन ने उतरवाए कपड़े, कहां का है मामला पढ़िए..

कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया कि हिमांशु को पिछले साल हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन नाबालिग होने के कारण 23 मई 2022 को उसे संरक्षण गृह भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि रविवार को हिमांशु बेसुध हालत में पाया गया था। उसे फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

यह भी पढ़ें | मुजफ्फरनगर में बदमाशों के हौसले बुलंद, बीजेपी नेता को गोली मारकर उतारा मौत के घाट










संबंधित समाचार