

सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी आरईसी लिमिटेड के बोर्ड ने अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1,20,000 करोड़ रुपये के बाजार उधारी कार्यक्रम को मंजूरी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी आरईसी लिमिटेड के बोर्ड ने अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1,20,000 करोड़ रुपये के बाजार उधारी कार्यक्रम को मंजूरी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक आयोजित अपनी बैठक में आरईसी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए विभिन्न ऋण साधनों के तहत बाजार उधारी कार्यक्रम को मंजूरी दी।’’
इसमें कहा गया कि आरईसी वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान बाजार से 1,20,000 करोड़ रुपये उधार लेगी, जिसमें विभिन्न प्रकार के बॉन्ड एवं ऋण (1,05,000 करोड़ रुपये), अल्पकालिक ऋण (10,000 करोड़ रुपये) और वाणिज्यिक परिपत्र (5,000 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
No related posts found.