देश के शीर्ष शहरों में खाली कार्यालय स्थलों पर पढ़िये ये खास रिपोर्ट, जानिये रियल एस्टेट की ताजा स्थिति

देश के छह प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही में खाली पड़े कार्यालय स्थल का आंकड़ा 16.4 प्रतिशत पर स्थिर बना हुआ है। रियल एस्टेट परामर्श फर्म कॉलियर्स इंडिया ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 April 2023, 4:04 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: देश के छह प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही में खाली पड़े कार्यालय स्थल का आंकड़ा 16.4 प्रतिशत पर स्थिर बना हुआ है। 

फर्म ने बताया कि जहां दिल्ली-एनसीआर, पुणे और हैदराबाद में खाली कार्यालय स्थल में बढ़ोतरी हुई, वहीं चेन्नई में इसमें तेज गिरावट देखी गई।

आंकड़ों के अनुसार, मुंबई और बेंगलुरु में खाली पड़े कार्यालय स्थलों का आंकड़ा स्थिर बना हुआ है।

कॉलियर्स ने बताया कि अधिकांश बाजारों में नई आपूर्ति बड़े पैमाने पर मांग के साथ चलती है, जिससे खाली स्थल स्थिर रहता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कॉलियर्स इंडिया के कार्यालय सेवा के प्रबंध निदेशक पीयूष जैन ने कहा, “ऐसे समय में जब कारोबारी आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच पट्टे पर कार्यालय स्थल लेने के निर्णय में देरी कर रहे हैं, कार्यालय बाजार में 2023 की पहली तिमाही में स्थिरता के संकेत देखे गए और पिछली तिमाही की तुलना में यह 16.4 प्रतिशत पर बरकरार रहा।”

जैन ने खाली स्थल और किराये के स्तर को एक दायरे में रखकर मांग और आपूर्ति के एकसमान रूप से बढ़ने की उम्मीद जताई।

उन्होंने कहा, “साल 2023 में बाद में इसमें सुधार हो सकता है।”

छह शहरों में, बेंगलुरु में ए-ग्रेड की इमारतों में कार्यालय स्थलों का रिक्त स्तर जनवरी-मार्च में अक्टूबर-दिसंबर के 12.7 प्रतिशत से बढ़कर 12.8 प्रतिशत हो गया। चेन्नई में यह 19.9 प्रतिशत से कम होकर 16.6 प्रतिशत रह गया।

दिल्ली-एनसीआर में खाली कार्यालय स्थल 19.6 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो गए।

Published : 
  • 23 April 2023, 4:04 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement