दिल्ली में होली पर जापानी महिला को जबरन स्पर्श और परेशान करने करने के मामले में पढ़ें ये बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होली पर एक जापानी महिला को कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से परेशान किये जाने और उसे जबर्दस्ती स्पर्श करने का सामने आने के बाद एक किशोर समेत तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

किशोर सहित तीन पकड़े गए
किशोर सहित तीन पकड़े गए


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होली पर एक जापानी महिला को कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से परेशान किये जाने और उसे जबर्दस्ती स्पर्श करने का एक किशोर समेत तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  कुछ लोग एक विदेशी को रंग लगा रहे हैं और वह विदेशी महिला असहज होती प्रतीत होती है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि एक व्यक्ति उसके सिर पर अंडा फोड़ देता है। वह ‘बाय बाय’ कहती हुई सुनी जा सकती है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़की ने कोई शिकायत नहीं की है लेकिन पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा- 354 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के अनुसार यह वीडियो आठ मार्च को होली के दिन का है और इसे पहाडगंज में बनाया गया है।

पुलिस का कहना है  लड़की जापानी पर्यटक है, जो पहाड़गंज में ठहरी थी और शुक्रवार को वह बांग्लादेश चली गयी।

जापानी महिला ने  सिलसिलेवार ट्वीट करके बताया कि उसने घटना का वीडियो पोस्ट किया था लेकिन बाद में उसे हटा लिया था। महिला ने ट्वीट किया, ‘‘नौ मार्च को मैने भारतीय त्योहार होली का वीडियो ट्वीट किया था और इसके बाद मेरी कल्पना से परे कहीं अधिक आपत्तिजनक संदेश आने लगे जिससे मैं भयभीत हो गई और ट्वीट को हटा दिया। मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं जो वीडियो से आहत हुए।’’

यह भी पढ़ें | Delhi: लाल किले के पास पुलिस चौकी में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया

उसने कहा,‘‘ मैंने सुना था कि होली के दिन अकेली महिला का बाहर जाना बहुत खतरनाक होता है। इस भारतीय त्योहार में मैं शामिल होना चाहती थी और इसलिए मैंने 35 अन्य मित्रों के साथ हिस्सा लिया, लेकिन दुर्भाग्य से यह स्थिति उत्पन्न हुई।’’

महिला ने ट्वीट किया,‘‘वीडियो में देखना मुश्किल है लेकिन कैमरामैन और अन्य ने हमारी रास्ते में मदद की। वीडियो जहां पर रिकॉर्ड किया गया, उसे भारत का सबसे असुरक्षित स्थान माना जाता है और मैंने त्योहार में हिस्सा लिया।’’

महिला ने कहा कि ‘असली होली’ शानदार त्योहार है जिसमें लोग वसंत के आने का उत्सव एक दूसरे पर रंग और सामाजिक दर्जे से परे जाकर रंग और पानी डाल कर मनाते हैं।

महिला ने कहा, ‘‘हालांकि, मैं वीडियो और ट्विटर पर वीडियो के जरिये कई लोगों को चिंतित करने के लिए माफी मांगती हूं जबकि मेरा मकसद सकारात्मक पहलु और भारत के जश्न को दिखाना था। मैं वास्तव में माफी मांगती हूं।’’

महिला ने कहा कि जब घटना सामने आई तो पुलिस ने कार्रवाई करने का वादा किया और ‘‘मैं उम्मीद करती हूं कि अगले साल होली के समय महिलाओं के उत्पीड़न में उल्लेखनीय कमी आएगी।’’

यह भी पढ़ें | Delhi: भाजपा विधायक के कार्यालय में लगाई थी सेंध, नाबालिग सहित दो चोर गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय कुमार सैन ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान कर ली गयी है और भारतीय दंड संहिता की धारा-354 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में एक किशोर समेत तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि तीनों ने वीडियो में नजर आ रही घटना में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है और वे पहाड़गंज में आसपास के रहने वाले हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़की ने कोई शिकायत नहीं की है और न ही उसने अपने देश के दूतावास से संपर्क किया है। उन्होंने बताया कि दूतावास के एक अधिकारी ने एक ई-मेल के जवाब में कोई शिकायत न किये जाने की पुष्टि की है।

दिल्ली पुलिस महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा था कि वह इस वीडियो की जांच करने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हैं।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस वीडियो का संज्ञान लिया है और दिल्ली पुलिस को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

इस बीच दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे राष्ट्रीय राजधानी में होली के दिन हुए अपराधों की संख्या को लेकर ‘भ्रामक सूचना’ सोशल मीडिया पर साझा नहीं करें।










संबंधित समाचार