पढ़िये, दिल्ली के कोर्ट में कई राउंड फायरिंग की पूरी इनसाइड स्टोरी, जानिये वारदात की वजह

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के साकेत अदालत परिसर में शुक्रवार को एक महिला पर गोली चलाने वाले निलंबित वकील ने महिला और एक वकील के खिलाफ कथित तौर पर उच्च ब्याज दर का प्रलोभन देकर 25 लाख रुपये की ठगी करने का मामला 2022 में दर्ज कराया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फायरिंग करने वाला वकील क्राइम ब्रांच के शिकंजे में
फायरिंग करने वाला वकील क्राइम ब्रांच के शिकंजे में


नयी दिल्ली: दिल्ली के साकेत अदालत परिसर में शुक्रवार को एक महिला पर गोली चलाने वाले निलंबित वकील ने महिला और एक वकील के खिलाफ कथित तौर पर उच्च ब्याज दर का प्रलोभन देकर 25 लाख रुपये की ठगी करने का मामला 2022 में दर्ज कराया था।

गौरतलब है कि पूर्व वकील कामेश्वर कुमार सिंह ने शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली की साकेत अदालत परिसर में महिला पर कथित तौर पर कई गोलियां चलायीं, जिसमें वह घायल हो गई।

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में चार राउंड फायरिंग, सरेआम गोलीबारी से भारी दहशत, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ को पुलिस ने बताया कि सिंह ने 25 लाख रुपये के वित्तीय विवाद को लेकर महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था और मामले की सुनवाई शुक्रवार को होनी थी।

पिछले साल नवंबर में दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, सिंह ने आरोप लगाया कि एम राधा नाम की महिला ने साकेत जिला अदालत में वकील राजेंद्र झा के साथ मिलकर कर बड़े पैमाने पर जनता के साथ ठगी करने के लिए आपराधिक साजिश रची।

यह भी पढ़ें | फर्जी ट्रेवल एजेंसी चलाने, वकील को ठगने के आरोप में एक महिला गिरफ्तार

सिंह ने प्राथमिकी में दावा किया कि उसने पिछले साल अलग-अलग मौकों पर राधा को कुल 25 लाख रुपये दिए थे।










संबंधित समाचार