IPL 2023: आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ठोके 171 रन, जानिये मैच को लेकर ये ताजा अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 171 रन बनाए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 May 2023, 5:34 PM IST
google-preferred

जयपुर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 171 रन बनाए।

आरसीबी की तरफ से फाफ डुप्लेसी ने 55 जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 54 रन बनाए।

रॉयल्स की ओर से एडम जंपा और केएम आसिफ ने दो-दो विकेट चटकाए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर:

विराट कोहली का जायसवाल बो आसिफ 18

फाफ डुप्लेसी का जायसवाल बो आसिफ 55

ग्लेन मैक्सवेल बो संदीप 54

महिपाल लोमरोर का जुरेल बो जंपा 01

दिनेश कार्तिक पगबाधा बो जंपा 00

माइकल ब्रेसवेल नाबाद 09

अनुज रावत नाबाद 29

अतिरिक्त: 05

कुल: 20 ओवर में पांच विकेट पर: 171 रन

विकेट पतन: 1-50, 2-119, 3-120, 4-120, 5-137

गेंदबाजी:

संदीप 4-0-34-1

जंपा 4-0-25-2

चहल 4-0-37-0

अश्विन 4-0-33-0

आसिफ 4-0-42-2

Published : 
  • 14 May 2023, 5:34 PM IST

Related News

No related posts found.