2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई बंद, SBI रिपोर्ट में खुलासा

डीएन ब्यूरो

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2,000 रुपये नोट की छपाई बंद कर दी है। इस बात का खुलासा भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) के एक रिपोर्ट में हुआ है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने  2,000 रुपये नोट की छपाई बंद कर दी है।  इस बात की जानकारी भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के नोटों को लेन देन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या को देखते हुए आरबीई ने 2000 के नोटों को छापना बंद कर दिया है या फिर इनकी छपाई कम कर दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोटों पर रोक लगा दी थी। नोटबंदी के बाद देश में कैश की बड़ी कमी देखी गई थी और इस दबाव से निपटने के लिए ही बैंक ने 2000 रुपये के नोटों की छपाई की थी।










संबंधित समाचार