

टाटा ग्रुप के चैयरमैन रतन टाटा की हालत गंभीर है और वह मुंबई के एक अस्पताल में ICU में भर्ती हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) की हेल्थ (Health Update) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रतन टाटा मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं और वह अभी आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। उनकी कंडीशन नाजुक बनी हुई है।
सेहत को लेकर बताने से किया इंकार
एजेंसी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टाटा के एक प्रतिनिधिन ने उनकी सेहत को लेकर तुरंत कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। ऐसे में रतन टाटा के फैंस उनकी सेहत की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
Ratan Tata critical, in ICU at Mumbai hospital
— Dynamite News (@DynamiteNews_) October 9, 2024
सोमवार को भी सामने आई थी खबरें
बता दें कि सोमवार को भी सोशल मीडिया पर रतन टाटा की खराब तबीयत को लेकर खबर सामने आई थी। तेजी से फैलती इन खबरों के बीच रतन टाटा ने तबियत खराब होने वाली बात को अफवाह (Rumour) बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, "मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों से अवगत हूं और सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि ये खबरें गलत हैं। मैं वर्तमान में अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण मेडिकल चेकअप करवा रहा हूं। इसमें चिंता का कोई कारण नहीं है। मैं अच्छे मूड में हूं और अनुरोध करता हूं कि जनता और मीडिया गलत सूचना फैलाने से बचें।"
कमाई का बड़ा हिस्सा करते हैं दान
बता दें कि रतन टाटा, टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व अध्यक्ष हैं। उन्हें भारत के दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण (2008) और पद्म भूषण (2000) से सम्मानित किया जा चुका हैं। रतन टाटा बड़े बिजनेसमैन के साथ-साथ समाजसेवी और दानवीर के तौर पर भी जाने जाते हैं। वे अपनी कमाई का 60-70% हिस्सा दान कर देते हैं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/
No related posts found.