

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 116 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसके साथ ही यह पहले दिन कमाई के मामले में उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बन गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने अपनी रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 116 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसके साथ ही यह पहले दिन कमाई के मामले में उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बन गई है।
निर्माता टी सीरिज ने शनिवार को पहले दिन की कमाई के आंकड़े साझा किया। फिल्म को उसकी रिलीज से पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने 'ए' प्रमाण पत्र दिया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टी सीरिज ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करने के लिए आया 'एनिमल'....हिंदी सिनेमा में गैर अवकाश दिवस पर दुनियाभर में 116 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म।''
फिल्म 'कबीर सिंह' के निर्देशन के लिए मशहूर संदीप रेड्डी वंगा ने फिल्म का निर्देशन किया है, जिसमें अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं।
भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वंगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म शुक्रवार को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई।
No related posts found.