बाबा रामदेव ने अगले पांच साल के लिए बनाया प्लान, एक लाख करोड़ पार होगा पतंजलि का कारोबार
पतंजलि का कारोबार बढ़ाने के लिए योगगुरु बाबा रामदेव ने प्लान बनाया है। रामदेव का कहना है कि अगले पांच साल में पतंजलि का कारोबार एक लाख करोड़ पार करने का लक्ष्य है।
नई दिल्लीः योगगुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि का कारोबार बढ़ाने का ऐलान किया है। बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद अगले पांच साल में अपना कारोबार दस गुना बढ़ाकर एक लाख करोड़ रूपए तक पहुंचाएगा।
यह भी पढ़ें |
शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बढ़त
अब तक पतंजलि का कारोबार 10 हजार करोड़ के आसपास रहा है। बाबा रामदेव का कहना है कि अगले पांच सालों में इस आंकड़े को 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य बनाया है। उन्होंने बताया कि अब तक लाभ का 100 प्रतिशत सामाजिक कार्यों के लिए दिया है। अगले 20 से 25 सालों में शिक्षा समेत वेलफेयर कार्यों के लिए एक लाख करोड़ रुपये देने का लक्ष्य रखा है। वहीं विदेशी कंपनियां सामाजिक कार्यों के लिए कुछ भी फंड नहीं देती है।
यह भी पढ़ें |
शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में भारी तेजी