Ram Navami 2024: अयोध्या में रामनवमी पर हुआ रामलला का सूर्याभिषेक, भाव विभोर हुए भक्त
रामनवमी के शुभ अवसर पर श्रीराम के भक्तों की नजर अयोध्या के राम मंदिर पर बनी हुई है। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का सूर्याभिषेक हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Ram Navami 2024: रामनवमी को चैत्र मास की नवमी तिथि के नाम से भी जाना जाता है। इसके आलावा ऐसा माना जाता है कि इसी दिन रामलला ने धरती पर अवतार लिया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी पर रामलला के सूर्य तिलक का समय 5 से 6 मिनट तक किया गया है, जिसमें सूर्य की किरणें रामलला के ललाट को दिव्य रूप से सुशोभित कर रही थीं।
यह भी पढ़ें |
अयोध्या: रामनवमी पर भक्तों ने किए रामलला के अलौकिक दर्शन
भगवान राम का सूर्य तिलक विज्ञान के फॉर्मुले के अनुसार किया गया है, जिसका ट्रायल वैज्ञानिकों द्वारा पहले से ही हो चुका है।
आचार्य सत्येंद्र दास के अनुसार, रामनवमी के अवसर पर रामलला के सूर्य तिलक और पूजा की तैयारियां हो गई हैं। रामनवमी के कार्यक्रम में रामलला का पंचामृत से स्नान करवाया गया है, 4 से 5 प्रकार की पंजीरी बनी है, साथ ही छप्पन भोगों का भोग लगाया गया है।
यह भी पढ़ें |
अयोध्या पहुंचे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, रामलला के किये दर्शन