Ram Mandir: राम मंदिर के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मांगी एफसीआरए की मंजूरी, जानिये पूरा मामला

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा कि न्यास ने विदेशी चंदा(नियमन) अधनियम के तहत विश्व के विभिन्न हिस्सों में लोगों द्वारा एकत्र चंदा स्वीकार करना शुरू करने की अनुमति देने के लिए आवेदन किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 August 2023, 12:38 PM IST
google-preferred

पुणे: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा कि न्यास ने विदेशी चंदा(नियमन) अधनियम के तहत विश्व के विभिन्न हिस्सों में लोगों द्वारा एकत्र चंदा स्वीकार करना शुरू करने की अनुमति देने के लिए आवेदन किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्वामी गिरि ने संवाददाताओं से कहा कि ट्रस्ट ने देश में अब तक व्यक्तियों और संगठनों से अंशदान के रूप में 3,200 करोड़ रुपये से अधिक अंशदान एकत्र किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘विदेशों में रह रहे लोगों (भारतीयों ने) वहां अंशदान एकत्र किया है। हम इन अंशदान को प्राप्त करना शुरू करेंगे क्योंकि हमने एफसीआरए अनुमति के लिए आवेदन किया है, और हम जरूरी अनुमति मिलने को लेकर आश्वस्त हैं।’’

Published : 
  • 8 August 2023, 12:38 PM IST

Related News

No related posts found.