एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आज पूछताछ के लिए ईडी के हैदराबाद ऑफिस पहुंची हैं। ईडी ने हाल ही 12 लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा था, जिसमें रकुल प्रीत सिंह का नाम भी शामिल है। जानिए क्या है वो मामला जिसमें ईडी ऑफिस पहुंची एक्ट्रेस
ऐक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह
ऐक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के 4 साल पुराने ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस पहुंची हैं।
12 लोगों को पूछताछ के लिए समन
ईडी ने हाल ही इस मामले में 12 लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा था। इनमें रकुलप्रीत सिंह के अलावा डायरेक्टर जगन्नाथ पुरी, राणा दग्गुबाती, रवि तेजा, चार्मी कौर, नवदीप और मुमैत खान जैसे लोगों को पूछताछ के लिए 31 अगस्त से 22 सितंबर तक पेश होने के लिए कहा था।
रकुल प्रीत सिंह पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर
कुछ दिन पहले डायरेक्टर जगन्नाथ पुरी से ईडी ने पूछताछ की, वहीं 3 सितंबर को रकुल प्रीत सिंह पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचीं।
साल 2017 में हुआ था ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़
ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ साल 2017 में हुआ था और उस वक्त 12 मामले दर्ज किए गए थे। उस वक्त कस्टम्स के अधिकारियों ने एक म्यूजिशन और दो अन्य को 30 लाख रुपये की कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था।
12 मामले दर्ज
साल 2017 में तेलंगाना आबकारी और निषेध विभाग ने 30 लाख रुपये का ड्रग्स जब्त करने के बाद 12 मामले दर्ज किए थे। 11 मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई है।
टॉलीवुड के कुछ लोगों का नाम शामिल
गिरोह के संबंध में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान टॉलीवुड (तेलुगु फिल्म उद्योग) के कुछ लोगों के नाम सामने आए थे।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें