Rajya Sabha Election: राज्यसभा टिकट को लेकर महाराष्ट्र के कांग्रेसी निराश, सोनिया गांधी को लिखा पत्र

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए टिकट दिये जाने पर प्रदेश कांग्रेस के नेता निराश हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2022, 4:01 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए टिकट दिये जाने पर प्रदेश कांग्रेस के नेता निराश हैं और उन्होंने अपनी नाराजगी से पार्टी आलाकमान को भी अवगत करा दिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य विश्वबंधु राय ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि नेतृत्व को बताना चाहिए कि महाराष्ट्र के कांग्रेसियों की अनदेखी कर प्रतापगढ़ी को किन खूबियों के कारण महाराष्ट्र से राज्यसभा का टिकट दिया गया है।(यूनिवार्ता)

Published : 
  • 31 May 2022, 4:01 PM IST