Rajya Sabha Election: नामांकन रद्द होने के बाद सपा समर्थित प्रकाश बजाज ने उठाया अब ये कदम

सपा के समर्थन से निर्दलीय पर्चा भरने वाले प्रकाश बजाज ने केंद्रीय चुनाव आयोग में नामांकन खारिज होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें अब आगे क्या होगा

Updated : 31 October 2020, 12:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी प्रकाश बजाज के नामांकन रद्द होने की शिकायत केंद्रीय चुनाव आयोग से की है। 

प्रकाश बजाज ने 31 पेज में मुख्य चुनाव आयुक्त से की लिखित शिकायत

उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली में अपनी लिखित शिकायत 31 पेज में मुख्य चुनाव आयुक्त से की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उनका नामांकन रद्द किया गया है, जिसकी वजह से उनके साथ नाइंसाफी हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने नामांकन के दो सेट दाखिल किए थे, जिसमें से एक सेट गायब हो गया। उन्होंने आगे कहा कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटायेंगे। 

इस वजह से रद्द हुआ प्रकाश बजाज का नामांकन

दरअसल सपा के समर्थन से राज्यसभा के चुनावी मैदान में उतरे प्रकाश बजाज का पर्चा रिटर्निंग अफसर ने नामांकन पत्रों की जांच वाले दिन खारिज किया है। उन्होंने बताया कि इसमें प्रस्तावक में एक विधायक का नाम गलत होने की वजह से रद्द किया गया है। 

प्रकाश बजाज ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल करने की कही बात

वहीं इस मामले में प्रकाश बजाज का कहना है कि उन्होंने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया था। लेकिन रिटर्निंग अफसर ने एक सेट में ही नामांकन करने की बात कही। दूसरे सेट में प्रस्तावक विधायक का नाम सही था। 

 

Published : 
  • 31 October 2020, 12:07 PM IST

Related News

No related posts found.