राजस्थान: युवती को धमकी देने के आरोप में युवक गिरफ्तार
राजस्थान के उदयपुर जिले में एक व्यक्ति को एक युवती को शादी न करने और धर्म परिवर्तन नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले में एक व्यक्ति को एक युवती को शादी न करने और धर्म परिवर्तन नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही युवती के भाई को धमकाने के आरोप में आरोपी के भाई और पिता को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि युवती के भाई को धमकी देने के आरोप में आरोपी मोहम्मद आसिफ के साथ उसके पिता और भाई को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 22 साल की युवती ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ शिकायत देकर आरोप लगाया था कि आसिफ उस पर इस्लाम कबूल करने और उससे शादी करने का दबाव बना रहा है।
यह भी पढ़ें |
IPL 2022: आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले पांच लोग गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि युवती का आरोप है कि उसके द्वारा इनकार करने पर आरोपी ने मंगलवार को उसे फोन करके जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जिस तरह दिल्ली में एक लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई उसी तरह वह उसकी (युवती) की हत्या कर देगा।
पुलिस ने कहा कि जब उसके भाई ने आरोपी आसिफ के परिवार के सदस्यों को फोन किया तो आसिफ के पिता और भाई ने उसे (युवती के भाई) को धमकी दी।
जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को बृहस्पतिवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया और मजिस्ट्रेट ने उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
मुंबई के जौहरी से 42 लाख रुपये ठगने के आरोपी दो व्यक्ति राजस्थान से गिरफ्तार
इस बीच जब आरोपियों को अदालत ले जाया जा रहा था तो कुछ लोगों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उनके प्रयास को विफल कर दिया।
उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि युवती के आरोपों की जांच की जा रही है।