Rajasthan: कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाएंगे

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच करवाएगी और दोषियों को सजा दिलावाएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 January 2024, 6:40 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच करवाएगी और दोषियों को सजा दिलावाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शर्मा ने उदयपुर में विकसित 'भारत संकल्प भारत' के शिविर को संबोधित करते हुए कहा,‘‘भ्रष्टाचार को पूर्ववर्ती सरकार ने संरक्षण देने का काम किया था। उसने जो भ्रष्टाचार किये हैं.. या उसके माध्यम से जो भ्रष्टाचार हुए हैं.. हम निश्चित रूप से उनकी जांच करवायेंगे। हमारी सरकार दोषी पाये जाने वाले को सजा दिलायेगी।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इंदिरा रसोई के नाम पर चल रही धांधली को हमने रोका भी है और उसमें श्री अन्न (मोटा अनाज) को शामिल किया है। पहले थाली में 450 ग्राम अनाज दिया जाता था.. हमने उसी पैसे में 600 ग्राम अनाज देना शुरू किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने अन्नपूर्णा रसोई शुरू की थी। हमारी पिछली सरकार ने आमजन को राहत देने के लिये अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर अन्नपूर्णा रसोई लगाई थी। हमारी वह योजना ऐतिहासिक थी जिसका कांग्रेस ने नाम बदलकर इंदिरा रसोई कर दिया।’’

पेपर लीक मामले में उन्होंने कहा , ‘‘हमने युवाओं से वादा किया था कि हमारी सरकार आएगी तो युवाओं से धोखा करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। हमने पेपर लीक मामले में विशेष जांच दल का गठन किया है। उसके बाद पेपर लीक से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।’’

उन्होंने कहा,‘‘हम आपको यह भी विश्वास दिलाना चाहते हैं कि ऐसे लोगों को हमारी सरकार किसी तरह नहीं बख्शेगी, क्योंकि उन्होंने युवाओं के साथ धोखा किया है।’’

शर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पहली प्रतियोगी परीक्षा पेपर दो दिन पहले हुई जिसमें कोई दिक्कत नहीं आई और यह शांतिपूर्ण वातावरण में बहुत अच्छी तरीके से हुआ है।

Published : 
  • 9 January 2024, 6:40 PM IST

Related News

No related posts found.