Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: शादी समारोह में डांस को लेकर दो गुट भिड़े, युवक की चाकू से गोदकर हत्या

राजस्थान के कोटा में एक शादी समारोह के बीच दो ग्रुप आपस में भिड़ गए। झगड़े में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: शादी समारोह में डांस को लेकर दो गुट भिड़े, युवक की चाकू से गोदकर हत्या

राजस्थान: शादी समारोह के बीच आपस में झड़प का एक सनसनीखेज मामला  सामने आया है। जहां राजस्थान के कोटा में एक शादी समारोह के बीच दो ग्रुप आपस में भिड़ गए। इस दौरान झड़प में 22 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राजस्थान के कोटा में कोटडी के छावनी इलाके का रहने वाला 22 वर्षीय अमन सिंह राजपूत और विज्ञाननगर इलाके का रहने वाला 20 वर्षीय गणेश राठौड़ उर्फ अरविंद बुधवार रात अपने दोस्त सचिन की शादी में शामिल होने सिंता गांव पहुंचे थे।

थाना प्रभारी बाबूलाल मीना ने बताया कि शादी में अमन सिंह और गणेश राठौर का बारात में डांस को लेकर कुछ युवकों से झगड़ा हो गया। इसके बाद दूसरे ग्रुप के कुंभराज मेघवाल और कमल केवट ने अमन सिंह राजपूत के पेट में चाकू मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस हादसे के बाद अमन को बचाने पहुंचे गणेश राठौर को भी चाकू मार दिया। इसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। इसके बाद दोनों घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार सुबह अमन सिंह राजपूत ने दम तोड़ दिया। वहीं गणेश राठौड़ का अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद अमन सिंह का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार ने शिकायत की तो पुलिस ने सिंटा गांव के कुंभराज मेघवाल और बालिता क्षेत्र के कमल केवट के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

इस घटना को लेकर बूंदी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हनुमान प्रसाद ने कहा कि दोनों आरोपियों को गुरुवार को कोटा से पकड़ लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version