Rajasthan: चुरू जिले में दो दलितों से मारपीट, एक की मौत

राजस्थान के चुरू जिले में चार-पांच लोगों ने केबल चोरी के संदेह में दो दलित युवकों से मारपीट की। इनमें से एक की बाद में मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2023, 3:41 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के चुरू जिले में चार-पांच लोगों ने केबल चोरी के संदेह में दो दलित युवकों से मारपीट की। इनमें से एक की बाद में मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, घटना रविवार को रातूसर गांव में हुई जब बिजली विभाग द्वारा हाईटेंशन लाइन की सुरक्षा के लिए तैनात ठेकेदार के लोगों ने खेत में काम कर रहे दो लोगों को पकड़ लिया। इन लोगों ने दोनों युवकों पर बिजली विभाग के तार चुराने का आरोप लगाया और उनसे मारपीट की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भानीपुरा के थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां कन्हैया लाल मेघवाल की मौत हो गई जबकि गंगाराम मेघवाल का इलाज किया जा रहा है।

इस संबंध में सुमित शर्मा, गोविंद शर्मा, भरत सिंह और संजय यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच, मेघवाल के परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

No related posts found.