Rajasthan: काला हिरण का शिकार करने के आरोप में दो गिरफ्तार, जीप भी की जब्त
कोटा के वनक्षेत्र में एक कार में मृत मादा काला हिरन पाए जाने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोटा: कोटा के वनक्षेत्र में एक कार में मृत मादा काला हिरन पाए जाने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना प्रभारी जगदीश राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर रात देवली-मांजी थाना क्षेत्र के चोमा कोट गांव के पास, इस लुप्तप्राय प्रजाति के शिकारियों के खिलाफ चलाए गए एक अभियान के दौरान कार में मृत मादा हिरन पाया गया।
राय ने बताया कि पुलिस ने जंगल में एक थार जीप में चार लोगों को देखा और उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह लोग वाहन से उतरकर भागने लगे।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल ने कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अब्दुल कलाम (72) और वसीम अंसारी (39) को पकड़ लिया, लेकिन दो लोग फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि वाहन जब्त कर लिया गया है और उसमें से 10 महीने के मृत काले हिरण के अलावा 12 बैरल की बंदूक और कारतूस भी मिले।
राय ने बताया कि फरार हुए लोगों की पहचान सिकंदर और शाहिद के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में जबरन उगाही के सिलसिले में तीन पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि इन चारों लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।