Rajasthan: साइबर ठग को पकड़ने गई सीआईडी टीम से हाथापाई,घेराबंदी कर आरोपी को छुड़ा ले गए, ब्लैकमेल कर लोगों को ठगते थे

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र के लोहरवाडी गांव में साइबर ठग को पकड़ने गई अपराध अन्वेषण विभाग सीआईडी की एक टीम को गांव वालों ने घेर लिया और आरोपी को छुड़ा कर फरार हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अलवर जिले के सदर थाना
अलवर जिले के सदर थाना


जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र के लोहरवाडी गांव में साइबर ठग को पकड़ने गई अपराध अन्वेषण विभाग सीआईडी की एक टीम को गांव वालों ने घेर लिया और आरोपी को छुड़ा कर फरार हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थानाधिकारी दिनेश चंद्र ने बुधवार को बताया कि घटना सोमवार शाम की है जब साइबर ठग मुबीन को पकड़ने के लिये सीआईडी की टीम लोहारवाडी गांव पहुंची।

टीम को देख आरोपी युवक मुबीन और उसके दो साथी शाहरुख एवं अख्तर भागने लगे। इस पर, टीम ने पीछा कर मुबीन को पकड लिया, जबकि दो युवक शाहरुख और अख्तर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि मुबीन को पकड़ने पर गांव वालों ने टीम को घेर लिया और आरोपी को उनसे छुड़ा कर ले गये ।

उन्होंने बताया कि टीम को एक बैग मिला है जिसमें छह लाख 93 हजार 500 रुपये बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सीआईडी टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी मुबीन अपना गिरोह बनाकर साइबर धोखाधड़ी में लिप्त है, और लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे रकम ठगने का काम करता है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (किसी दूसरे व्यक्ति के साथ में विश्वास या भरोसे पर दी गई संपत्ति का गलत प्रयोग करता है या उसको बेच देता है), 332 (लोक सेवक अपने कर्तव्य से भयोपरत करने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुँचाना), 353 (कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालने के लिए लोक सेवक पर चोट या गंभीर चोट पहुंचाकर हमले का अपराध करना) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।










संबंधित समाचार