जयपुर: यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा RIC में जयपुर मेट्रो की फेज 1 डी का शिलान्यास करेंगे। करीब 204.81 करोड़ लागत से मेट्रो के पैकेज वन डी का निर्माण किया जाना है।
मानसरोवर से अजमेर बाईपास तक मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण भी किया जाएगा। करीब 1.35 किलोमीटर का यह ट्रैक एलिवेटेड होगा।
यह भी पढ़ें: Bhilwara News: नाकाबंदी के दौरान पकड़ा मादक पदार्थ ,संतरे की आड़ में तस्करी
जयपुर में Metro के फेज 1 D का शिलान्यास के अलावा नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड, जवाहर सर्किल के सौंदर्यकरण और B2 बायपास का भी शिलान्यास करेंगे।
इससे जयपुर के लोगो को बी टू बायपास अंडरपास और झोटवाड़ा रेलवे ओवरब्रिज के बनने से लोगों को जाम से मिलेगी राहत। शहर का ट्रैफिक अधिक सुचारु रूप से चलेगा।
लोकार्पण से पहले झोटवाड़ा ब्रिज से खाटूश्याम के पदयात्रियों को जाने का मौका दिया गया। इसके अलावा जवाहर सर्किल पर तैयार मेहराब शहर का एक और टूरिस्ट प्वाइंट बनने भी बनेगा।

