राजस्थान: गोलीबारी मामले में गिरफ्तार चार आरोपी पांच दिन की पुलिस हिरासत में

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भरतपुर में दिनदहाड़े गोलीबारी करने के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को बृहस्पतिवार को अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस हिरासत (फाइल)
पुलिस हिरासत (फाइल)


जयपुर: राजस्थान के भरतपुर में दिनदहाड़े गोलीबारी करने के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को बृहस्पतिवार को अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

आरोपियों ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता की हत्या के एक आरोपी को उस समय गोली मार दी थी जब पुलिस उसे लेकर जयपुर से भरतपुर जा रही थी।

भरतपुर की गोलीबारी की घटना पर जयपुर में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई एवं इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के बारे में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि भरतपुर जिले के अमोली टोल प्लाजा पर हुई गोलीबारी की घटना की जांच महानिरीक्षक अपराध प्रफुल्ल कुमार को सौंपी गई है। आईजी प्रफुल्ल कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) नरोत्तम वर्मा के साथ भरतपुर पंहुच गए हैं।

भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि अब तक की जांच में मृतक कुलदीप सिंह जघीना की हत्या में 13 लोगों की भूमिका पाई गई है, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी फरार हैं।

उन्होंने बताया कि “यह कृत्य बदले की भावना से किया गया था क्योंकि मृतक कृपाल सिंह की हत्या में कथित तौर पर शामिल था, जो जघीना गांव का ही निवासी था और स्थानीय भाजपा का नेता था। इसमें शामिल आरोपी कृपाल के दोस्त और परिवार वाले हैं और उन्होंने बदला लेने के लिए हत्या की योजना बनाई थी।''

भरतपुर के रुदावल थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी बाबूलाल मालीपुरा, सौरभ लुल्हारा, विष्णु जाट और धर्मराज को बयाना की एसीजेएम की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या) सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था।

उल्लेखनीय है कि भरतपुर जिले में बुधवार दोपहर लगभग एक दर्जन बदमाशों ने हत्या के एक मामले के दो आरोपियों कुलदीप जघीना और विजयपाल पर सरेआम गोली चला दी जिसमें कुलदीप की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, अमोली टोल प्लाजा के पास एक कार और दो मोटरसाइकिल पर आए लोगों ने रोडवेज की बस को रोका। उन्होंने बस में घुसकर पुलिसकर्मियों पर मिर्च पाउडर फेंक दिया और कुलदीप जघीना और विजयपाल पर गोलीबारी शुरू कर दी।

बाद में पुलिस ने गोलीबारी करने के चार आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें से दो पुलिस कार्रवाई के दौरान घायल हो गये।

भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मृतक कुलदीप जघीना का बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

कुलदीप और विजयपाल कथित तौर पर भाजपा नेता कृपाल जघीना की हत्या के शामिल थे। कृपाल की पिछले साल चार सितंबर को भूमि विवाद को लेकर भरतपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कुलदीप इस मामले में मुख्य आरोपी था। उसे चार अन्य लोगों के साथ पिछले 11 सितंबर को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया था।

 










संबंधित समाचार