

राजस्थान के पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पति-पत्नी ने ट्रेन के आगे कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
जयपुर: राजस्थान के पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पति-पत्नी ने ट्रेन के आगे कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
सदर थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सत्यनारायण राजपुरोहित ने बताया कि पाली के पुराना हाउसिंग बोर्ड निवासी अशोक व्यास (55) और उनकी पत्नी मीना व्यास (50) ने मंगलवार को जोधपुर रोड गुमटी के निकट जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मृग दर्ज कर जांच की जा रही है।
No related posts found.