Rajasthan: बीएसएफ जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या की

राजस्थान के जैसलमेर जिले के सम थानाक्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने खुद की राइफल से गोली मार कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2023, 6:08 PM IST
google-preferred

जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले के सम थानाक्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने खुद की राइफल से गोली मार कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

थानाधिकारी उरजाराम ने बताया कि कर्नाटक का रहने वाला जवान सीमा सुरक्षा बल की 154वीं बटालियन में तैनात था और तीन दिन पहले ही छुट्टी से ड्यूटी पर लौटा था।

उन्होंने बताया कि जवान संदीप बरादर (31) ने मंगलवार सुबह धनाना पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान अपनी राइफल से खुद के सिर पर गोली मार ली। उन्होंने बताया कि जवान को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत एक मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

 

Published : 

No related posts found.