फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी, कई लोगों से धोखाधड़ी, 33 गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

उत्तरी गोवा के एक परिसर से फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में मंगलवार को कम से कम 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 April 2023, 7:50 PM IST
google-preferred

पणजी: उत्तरी गोवा के एक परिसर से फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में मंगलवार को कम से कम 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) निधिन वालसन ने पत्रकारों को बताया कि गोवा अपराध शाखा ने सुबह करीब सवा नौ बजे कोलवले गांव में एक परिसर में छापा मारा और गुजरात, महाराष्ट्र, असम, मेघालय, मिजोरम और नगालैंड के रहने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर खुद को एक लोकप्रिय ई-कॉमर्स पोर्टल के ग्राहक सेवा कर्मचारी के रूप में पेश किया और बताया कि उन्होंने अमेरिका के ग्राहकों को भी सेवा प्रदान की है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ग्राहकों की व्यक्तिगत और बैंक संबंधी जानकारी इकट्ठा करते थे और उसका उपयोग करके ग्राहकों को खरीदारी संबंधी मुद्दों को हल करने के वास्ते भुगतान करने के लिए प्रेरित करते थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान 26 कंप्यूटर और अन्य उपकरण और एक राउटर जब्त किया है।

उन्होंने बताया, जांच में पता चला है कि जिस परिसर से फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था, वह मापुसा निवासी तारक अरोलकर नाम के व्यक्ति का है। तारक पिछले साल गोवा विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

हालांकि, अरोलकर ने स्वीकार किया कि वह इमारत का मालिक है, लेकिन उसने बताया कि इस परिसर को पिछले साल अगस्त महीने में किसी अन्य व्यक्ति को किराए पर दिया था।

उन्होंने कहा, 'मेरे पास ऐसे 18 परिसर हैं, जो किराए पर दिये हैं। मैंने नियमों और शर्तों का उल्लेख किया है। लेकिन मैं यह देखने नहीं गया कि उस जगह से किस तरह का कारोबार चलाया जा रहा है।'

 

Published : 
  • 11 April 2023, 7:50 PM IST

Related News

No related posts found.