यूपी बिजली विभाग की छापेमारी, नोएडा में सतर्कता टीम ने 27 हजार किलोवाट की विद्युत चोरी पकड़ी

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले में बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग की सतर्कता टीम की छापेमारी जारी है। दादरी के छपरौला गांव के 45 फ्लैटों में छापेमारी करके सतर्कता टीम ने कुल 27 हजार किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2023, 4:07 PM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले में बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग की सतर्कता टीम की छापेमारी जारी है। दादरी के छपरौला गांव के 45 फ्लैटों में छापेमारी करके सतर्कता टीम ने कुल 27 हजार किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सतर्कता टीम के अधीक्षण अभियंता एससी यादव ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर विश्नोली उप केंद्र के तहत आने वाले छपरौला गांव में अक्षय त्यागी की परियोजना पर छापे की कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि परियोजना में एक टावर में 45 फ्लैट बने हुए हैं और उपभोक्ता द्वारा बिजली कनेक्शन होने के बाद भी सीधे केबल जोड़कर 12 हजार से अधिक किलोवाट की बिजली चोरी की जा रही थी।

यादव ने बताया कि इसके साथ ही निर्माण कार्य में भी 15 हजार किलोवॉट की बिजली चोरी की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अक्षय त्यागी के खिलाफ सेक्टर- 63 स्थित बिजली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

No related posts found.