सेंचुरियन में राहुल का शतक भारत के टेस्ट इतिहास के शीर्ष दस शतकों में

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में केएल राहुल के साहसिक शतक की तारीफ करते हुए महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इसे भारत के टेस्ट इतिहास के शीर्ष दस शतकों में से एक बताया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2023, 9:04 PM IST
google-preferred

सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में केएल राहुल के साहसिक शतक की तारीफ करते हुए महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इसे भारत के टेस्ट इतिहास के शीर्ष दस शतकों में से एक बताया ।

पहले टेस्ट के पहले दिन भारत के चार विकेट 92 रन पर गिर गए थे जिसके बाद राहुल ने 137 गेंद में 101 रन की पारी खेली ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारस्टार स्पोटर्स पर हिन्दी कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने कहा कि राहुल ने कठिन पिच पर शतक जमाया है जहां गेंद अजीब उछाल ले रही थी । उन्होंने कहा कि ऐसी पिच पर बल्लेबाजी के लिये काफी आत्मविश्वास चाहिये ।

गावस्कर ने कहा ,‘‘ मैं पिछले 50 साल से क्रिकेट देख रहा हूं और निस्संदेह कह सकता हूं कि राहुल का यह शतक भारत के टेस्ट इतिहास के दस शीर्ष शतकों में से है क्योंकि यहां पिच काफी कठिन थी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एक बल्लेबाज इतनी आसानी से आत्मविश्वास हासिल नहीं कर पाता , खासकर जब गेंद इस तरह से स्विंग ले रही हो ।’’

राहुल ने गेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया । उसके बारे में गावस्कर ने कहा ,‘‘ जिस शॉट पर उन्होंने छक्का लगाया, उसकी जितनी तारीफ की जाये , कम है । यह फुललैंग्थ गेंद थी और इस तरह का शॉट टी20 में ही देखने को मिलता है ।’’

No related posts found.