Nav Sankalp Chintan Shivir: उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी- RSS-BJP की विचारधारा देश के लिए खतरा
झीलों की नगरी उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न हो गया है। शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र पर कई हमले बोले और RSS-BJP की विचारधारा को देश के लिये खतरा बताया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उदयपुर: झीलों की नगरी उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न हो गया है। इस शिविर में देश भर के कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया और पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति पर चर्चा करने के साथ ही कई निर्णय लिये गये। शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र पर कई हमले बोले और RSS-BJP की विचारधारा को देश के लिये खतरा बताया।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे खिलाफ बड़ी शक्तियां है और ये देश सब देख रहा है। मेरी लड़ाई देश के खतरे वाली विचारधारा से है। RSS-BJP की विचारधारा देश के लिए खतरा है और मेरी लड़ाई इसी के खिलाफ है।
यह भी पढ़ें |
Congress Chintan Shivir: उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में बोलीं सोनिया गांधी- नफरत फैलाकर अल्पसंख्यकों को दबा रही सरकार
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा में दलितों का अपमान होता है। वहां किसी की बात को नहीं सुना जाता है। कांग्रेस में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। यहां हर किसी की बात को सुना जाता है।
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने ये भी कहा कि भाजपा के पास बहुत पैसा है और वो देश के लोगों से संवाद करने में हमसे बेहतर है। हमें अपने संचार में सुधार करना होगा और लोगों से जुड़ना होगा।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस बोली- उदयपुर चिंतन शिविर में पार्टी नहीं दोहराएगी ये पुरानी गलती, जानिये कांग्रेस की ये रणनीति
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में देश की महत्वपूर्ण संस्थाओं के साथ छेड़छाड़ की गई है और आवाज दबाया गया है। मीडिया को डरा-धमका के चुप करा दिया गया।