रायबरेली: तेज बारिश के चलते गिरा 100 साल पुराना पेड़, दुकान के साथ दो कार चपेटे में आई

यूपी के रायबरेली में भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2024, 7:46 PM IST
google-preferred

रायबरेली: शहर में आज मानसून की पहली जोरदार बारिश हुई। इस बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल गए। वहीं शहर के कई इलाकों में जल भराव ने नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी है। वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र के गोरा बाजार के पास 100 साल पुराना पेड़ गिरने से एक दुकान व दो कारें दब गई।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के गोरा बाजार इलाके में 100 साल पुराने पेड़ के गिरने से उसके नीचे दुकान व दो कारें आ गई। हालांकि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि का समाचार नहीं है। लोगों ने बताया कि यह 100 साल पुराना नीम का पेड़ था। जोकि बारिश के कारण जड़ कमजोर होने से अचानक से गिर गया।

झमाझम बारिश में शहर की नालियां चौक हो हो गई जिससे जलभराव की समस्या पैदा हो गई। साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी बारिश के कारण बाधित हो गई। सिविल लाइन पर यातायात पुलिस चौकी पर तैनात यातायात उप निरीक्षक अभिमन्यु सिंह व यातायात के गार्ड ने बारिश में भीगते हुए भी ट्रैफिक को संभाला। 

भारी बारिश में भी पुलिसकर्मी ड्यूटी करते नजर आए। नगर पालिका की तरफ से दावा किया गया था कि मानसून आने से पहले नालियों की सफाई कर ली गई है। लेकिन मानसून इस बरसात में नगर पालिका के दावे फेल कर दिए हैं।

Published : 

No related posts found.