रायबरेली: लापता हुए दो बच्चों को पुलिस ने खोज निकाला, शहर में मिले दोनों नाबालिग, जानें पूरा मामला

यूपी के रायबरेली में उस समय हड़कंप मच गया जब दो बच्चे अचानक लापता हो गए। वहीं मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 July 2024, 9:13 AM IST
google-preferred

रायबरेली: लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुकरपुर गांव के रहने वाले दो बच्चों के लापता होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों को शहर से बरामद कर लिया है। दोनों नाबालिग शहर कैसे पहुंचे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुकरपुर गांव के रहने वाले हैं दो भाई कक्षा 6 और कक्षा 8 में पढ़ते हैं। दोनों भाई कल शाम करीब 5 बजे से लापता हो गए थे। जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। 

मामले की शिकायत मिलने के बाद कोतवाली नगर व लालगंज पुलिस के संयुक्त प्रयास से दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्चों की बरामदगी के बाद  दोनों बच्चों के परिजनों को बुलाकर कोतवाल राजेश सिंह ने उनके सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने जब बच्चों से पूछा कि वे दोनों मधुकरपुर से शहर कैसे पहुंच गए तो दोनों में से कोई कुछ ठीक से नहीं बता पा रहा है।

बच्चों को परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं परिजन भी यही पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि दोनों बच्चे गांव से शहर कैसे पहुंच गए।  वहीं स्थानीय लोगों ने बच्चों की बरामदगी के बाद पुलिस का आभार जताया है। 

Published : 
  • 24 July 2024, 9:13 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement