Site icon Hindi Dynamite News

Rae Bareli News: रायबरेली में शुरू हुआ स्कूल चलो अभियान, मिली100 नई एंबुलेंस की सौगात

रायबरेली में आज जीआईसी मैदान में हुए कार्यक्रम में राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने 100 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rae Bareli News: रायबरेली में शुरू हुआ स्कूल चलो अभियान, मिली100 नई एंबुलेंस की सौगात

रायबरेली: रायबरेली में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए आज तीन राज्य मंत्रियों की मौजूदगी में 100 नई एंबुलेंस सेवाएं जोड़ी गईं। इसके साथ ही संचारी रोग निवारण सप्ताह और "स्कूल चलो अभियान" की भी शुरुआत हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का बरेली से सीधा प्रसारण किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, भीषण गर्मी के बावजूद मुख्यमंत्री को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी। रायबरेली में संचारी रोग निवारण अभियान की देखरेख के लिए स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहे, जबकि स्कूल चलो अभियान और एंबुलेंस सेवाओं को हरी झंडी दिखाने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान मौजूद रहे। इस दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश सिंह भी अपने गृह जिले के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में इन योजनाओं का शुभारंभ बरेली से किया। इसके बाद रायबरेली को मिली 100 नई 108 और 112 एंबुलेंस सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही, "स्कूल चलो अभियान" और संचारी रोग रोकथाम सप्ताह का भी शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि पिछले साल संचारी रोग रोकथाम में रायबरेली पूरे प्रदेश में अव्वल रहा था, इसलिए इस अभियान की शुरुआत यहीं से की गई है। उन्होंने कहा कि "स्कूल चलो अभियान" के तहत सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहतर है और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को महंगे निजी स्कूलों की बजाय इन्हीं स्कूलों में दाखिला दिलाएं।

Exit mobile version